![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88389508/photo-88389508.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी को लेकर काफी गहमागहमी है। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक खबर आ रही है कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने फैसला किया है कि के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। दो नई टीमों के लिए ड्राफ्ट चुनने की समय-सीमा भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। क्रिकेटडॉटकॉम के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी टीमों को इसकी डिटेल पहले ही दे दी है। हालांकि कुछ मामलों को लेकर चल रहीं दुविधाओं के चलते आईपीएल ने नीलामी की प्रक्रिया कुछ सप्ताह के लिए टालने का ही फैसला किया। सीवीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि पहले की बड़ी नीलामी की तरह इस बार की नीलामी भी दो दिन ही चलेगी। दरअसल, इस बार आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हुई हैं। इसका अर्थ है कि यह ऑक्शन 2018 की नीलामी से बडा होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह नीलानी बैंगलोर या हैदराबाद में हो सकती है। उम्मीद है कि फरवरी 2022 के पहले हफ्ते में यह ऑक्शन हो सकता है।
No comments:
Post a Comment