![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87933603/photo-87933603.jpg)
नई दिल्ली बाबर आजम पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम पर ढाका में केस दर्ज किया गया है। यह केस मीरपुर में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रध्वज फहराने को लेकर किया गया है। इस केस में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 21 लोगों के नाम दर्ज हैं। पाकिस्तानी टीम ने मीरपुर में प्रैक्टिस के दौरान अपने देश का झंडा मैदान पर गाड़ा हुआ था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। बांग्लादेश के कई फैंस ने देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर इसे एक राजनीतिक संदेश के तौर पर लिया था। एक फेसबुक यूजर ने लिखा था, 'कई देश बांग्लादेश के दौरे पर कई बार आए हैं। कई मैच खेले गए हैं लेकिन कभी किसी को प्रैक्टिस के दौरान अपने देश का ध्वज लगाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया.... वे क्या इशारा देना चाहते हैं?' बात की जाए तो आईसीसी का इवेंट हो या फिर द्विपक्षीय सीरीज, दोनों टीमों के राष्ट्रीय ध्वज मैच के दौरान फहराए जाते हैं। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ऐसा नहीं होता। साल 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी फैंस के उनका राष्ट्रीय ध्वज लाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि इस फैसले का बहुत विरोध हुआ था जिसके बाद इसे वापस ले लिया था। हालांकि पाकिस्तान टीम के मैनेजर इब्राहिम बाजिदी ने बीबीसी बांग्ला सर्विस को बताया कि टीम के कोच सकलैन मुश्ताक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वह झंडा वहां लगाया था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। हालांकि उस सीरीज की पिचों की काफी आलोचना हुई थी। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि बांग्लादेश को सोचना चाहिए कि इस तरह की पिचों पर खेलकर वह क्या हासिल करना चाहता है।
No comments:
Post a Comment