![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87937555/photo-87937555.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के अंत में ही फाइनल हो गया था कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बड़े बदलाव होंगे। उम्मीद के मुताबिक IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्सन से ठीक पहले खबरें भी उसी तरह की आ रही हैं। टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और करिश्माई स्पिनर राशिद खान को रिटेन करना चाहती है, लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी कप्तान केन विलियमन और राशिद खान को रिटेन करना चाहती है। टीम केन विलियमसन को पहले रिटेंशन के तौर पर रखना चाहती है, लेकिन राशिद खान चाहते हैं कि उन्हें नंबर-1 के तौर पर रिटेन किया जाए। इस तरह राशिद खान को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। अगर राशिद खान मानते हैं तो फ्रेंचाइजी में ये दोनों पुराने चेहरे दिखाई देंगे। दो खिलाड़ियों को बनाए रखने का मतलब होगा कि पर्स 90 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये कम होना जबकि एक खिलाड़ी को बनाए रखने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अगर फ्रेंचाइजी दो खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो पहले नंबर वाले खिलाड़ी को 14 और दूसरे को 10 करोड़ मिलेंगे। राशिद खान ऐसे स्पिनर हैं, जिन्हें लेने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों में होड़ लग सकती है। अगर वह ऑक्शन में शामिल होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि राशिद पर बड़ी बोली लगेगी। दूसरी ओर, केन विलियमस टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है और अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होगी।
No comments:
Post a Comment