![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085035363/photo-85035363.jpg)
भारतीय महिला हॉकी टीम तोक्यो ओलिंपिक में कमाल पर कमाल कर रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के 5 मिनट के अंदर ही अर्जेंटिना के खिलाफ पहला गोल दाग करके लड़कियों ने सभी देशवासियों के दिल में बड़ी उम्मीद पैदा कर दी है। इतने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हर भारतवासी अपनी बहादुर लड़कियों की जीत की कामना कर रहा है।
![Tokyo Olympics : तोक्यो ओलिंपिक के महिला हॉकी फाइनल में पहुंच इतिहास रचने को लड़ रहीं शेरनियां Tokyo Olympics : तोक्यो ओलिंपिक के महिला हॉकी फाइनल में पहुंच इतिहास रचने को लड़ रहीं शेरनियां](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035363,width-255,resizemode-4/85035363.jpg)
Tokyo Olympics Women's Hockey Semifinal Match : भारतीय महिला हॉकी टीम तोक्यो ओलिंपिक में कमाल पर कमाल कर रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के 5 मिनट के अंदर ही अर्जेंटिना के खिलाफ पहला गोल दाग करके लड़कियों ने सभी देशवासियों के दिल में बड़ी उम्मीद पैदा कर दी है। इतने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हर भारतवासी अपनी बहादुर लड़कियों की जीत की कामना कर रहा है। रानी रामपाल (Rani Rampal) की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना को हरा दिया तो वह तोक्यो ओलिंपिक खेलों के फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा हुआ तो भारत इतिहास बना देगा क्योंकि अब तक भारत के पुरुष या महिला खिलाड़ियों में से किसी की भी हॉकी टीम ने किसी ओलिंपिक के फाइनल में जगह नहीं बनाई है। बहरहाल, आइए तस्वीरों में देखते हैं, इतिहास की धारा बदलने की क्षमता रखने वाला यह मैच कैसे-कैसे आगे बढ़ रहा है...
पहले 5 मिनट में भारत का पहला गोल
![पहले 5 मिनट में भारत का पहला गोल पहले 5 मिनट में भारत का पहला गोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035431,width-255,resizemode-4/85035431.jpg)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच के पहले 5 मिनट में ही अर्जेंटिना पर एक गोल चढ़ाकर कमाल कर दिया। टीम को एक पेनॉल्टी कॉर्नर मिला और फिर गुरजीत कौर ने बिना गलती हुए उसे गोल में तब्दील कर दिया।
मैच से पहले राष्ट्र गान
![मैच से पहले राष्ट्र गान मैच से पहले राष्ट्र गान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035461,width-255,resizemode-4/85035461.jpg)
शाम 3.30 बजे सेमिफाइनल मैच शुरू होने से पहले राष्ट्र गान के वक्त भारत और अर्जेंटिना के खिलाड़ी
मैच से पहले की तैयारी
![मैच से पहले की तैयारी मैच से पहले की तैयारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035410,width-255,resizemode-4/85035410.jpg)
मैच से पहले खुद को वॉर्म अप करतीं भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर सलीमा टेटे
गुरजीत ने दिलाई बढ़त
![गुरजीत ने दिलाई बढ़त गुरजीत ने दिलाई बढ़त](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035690,width-255,resizemode-4/85035690.jpg)
भारत के लिए पहला गोल गुरजीत कौर ने दागा। पहले क्वॉर्टर के महज दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।
मारिया नोएल ने दागा बराबरी का गोल
![मारिया नोएल ने दागा बराबरी का गोल मारिया नोएल ने दागा बराबरी का गोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035767,width-255,resizemode-4/85035767.jpg)
अर्जेंटीना के लिए बराबरी का गोल मारिया नोएल ने दागा। उन्होंने मैच के 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से यह गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
मैदान में दिख रहा पूरा दमखम
![मैदान में दिख रहा पूरा दमखम मैदान में दिख रहा पूरा दमखम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85035874,width-255,resizemode-4/85035874.jpg)
भारतीय महिला टीम की दमदार फाइट को देखने को मिल रही है। इस करिश्माई प्रदर्शन से से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया की हर प्लेयर जीत के लिए खेल रही है। कोई भी खिलाड़ी मौका गंवाते नहीं दिख रही है।
हाफ तक स्कोर रहा बराबर
![हाफ तक स्कोर रहा बराबर हाफ तक स्कोर रहा बराबर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85036260,width-255,resizemode-4/85036260.jpg)
दोनों टीमें मुकाबले के हाफ टाइम तक 1-1 से बराबर पर रहीं। अगले 30 मिनट तय करेंगे कि भारत कहां तक पहुंच रहा है।
अंत तक लड़ती रहीं शेरनियां...
![अंत तक लड़ती रहीं शेरनियां... अंत तक लड़ती रहीं शेरनियां...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85036766,width-255,resizemode-4/85036766.jpg)
भारतीय महिला टीम पहले क्वॉर्टर में बढ़त बनाने के बाद पिछड़ गई, लेकिन वह आखिरी मिनट तक लड़ती रही। हालांकि, उसे हार का सामना करना पड़ा।
नोएल ने दागा बढ़त का गोल
![नोएल ने दागा बढ़त का गोल नोएल ने दागा बढ़त का गोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85036371,width-255,resizemode-4/85036371.jpg)
अर्जेंटीना को बढ़़त दिलाने के लिए वाली मारिया नोएल ने बढ़त गोल भी दागा। उन्होंने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर झन्नाटेदार किक दागते हुए गेंद जाल में उलझा दी। स्कोर- 2-1
No comments:
Post a Comment