नई दिल्ली आपने बल्लेबाजों को कई बार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होते हुए देखा होगा। कुछ वाकई बहुत बदकिस्मत रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया यूरोपीय क्रिकेट सीरीज (ECS) में देखने को मिला। इस लीग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे यूरोपियन क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया है। इस क्लिप में नजर आ रहा है कि एक बल्लेबाज ने विकेट के पीछे शॉट खेलने की कोशिश की। बल्लेबाज की कोशिश फाइन लेग बाउंड्री की दिशा में शॉट खेलने की थी। आजकल कई बल्लेबाज इस तरह का शॉट खेलते हैं। हालांकि यहीं से असली ट्विस्ट शुरू हुआ। गेंद बल्ले से लगने के बाद वहां नहीं गई जहां बल्लेबाज चाहता था। चूंकि बल्लेबाज की टाइमिंग अच्छी नहीं थी इसलिए गेंद विकेटकीपर के हेलमेट पर जाकर लगी। अब चूंकि गेंद पर काफी जोर से प्रहार किया गया था गेंद हेलमेट से लगने के बाद थर्डमैन के फील्डर के हाथ में चली गई। वहां फील्डर ने आसानी से कैच कर लिया। गेंद चूंकि बल्ले से लगने के बाद जमीन से नहीं टकराई थी इसलिए बल्लेबाज को आउट होकर डगआउट में जाना पड़ा। इस मैच के कॉमेंटेटर्स को यकीन ही नहीं हुआ। उन्होने भी ऐसा कभी नहीं देखा था। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
No comments:
Post a Comment