![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87935012/photo-87935012.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज ओपनर ने अपने साथी को अलग अंदाज में डेब्यू टेस्ट की बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से रोहित ने श्रेयस की बैटिंग की तारीफ की। हालांकि, यह डांस थोड़ा सा फनी है। इसमें अय्यर प्रफेशनल डांसर की तरह मूव्स कर रहे हैं, जबकि रोहित उन्हें फॉलो कर रहे हैं। हिटमैन वीडियो में मुंबई रणजी टीम में अपने साथी श्रेयस अय्यर के साथ धर्मेंद्र और मुमता अभिनीत फिल्म 'लोफर' के मशहूर गाने- 'कोई सहरी बाबू दिल-लहरी बाबू हाय रे पग बांध गया घुंघरू मैं...' पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में उनके साथ शार्दुल ठाकुर भी हैं। रोहित शर्मा ने वीडियो के साथ लिखा- सभी सही मूव्स के लिए वेल डन श्रेयस अय्यर। उल्लेखनीय है कि टी-20 इंटरनेशनल टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें, जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट से बाहर हैं। वह वानखेड़े में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। अपने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाए। वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए। इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरभ गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं।
No comments:
Post a Comment