![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80893352/photo-80893352.jpg)
चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन ही पिच का व्यवहार अलग रहा है। जब भी गेंद गुड लेंथ पर पड़ रही है तो धूल उड़ती हुई साफ दिख रही है। इस पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इसका एक नजारा तब भी नजर आया जब मोईन अली ने को बोल्ड कर दिया। कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। गेंद इतनी तेजी से और इतनी ज्यादा टर्न हुई कि भारतीय कप्तान को यकीन ही नहीं हुआ। भारतीय पारी के 22 वें ओवर की दूसरी गेंद थी। ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर विराट ड्राइव खेलने गए। गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से तेजी से टर्न होती हुई ऑफ स्टंप के टॉप पर टकराई। यह किसी भी ऑफ स्पिनर के लिए सपने जैसा होता है कि गेंद किसी बल्लेबाज के बैट और पैड के बीच से जगह बनाता हुई विकेटों से लगे। अली ने वैसा ही किया। हालांकि कोहली को यकीन नहीं हुआ। वह बाहर जाने के लिए तैयार नहीं थे। असल में जितना ज्यादा और जितनी तेजी से टर्न हुई थी, ऐसे में कोहली को लग रहा था कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों या पैड से लगकर विकेटों से लगी है। इसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई। इससे साफ हो गया कि कोहली बोल्ड ही हुए हैं। 11वीं बार डक पर आउट अपना 89वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली 11वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब वह किसी स्पिनर पर डक पर आउट हुए हों। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं। इसके अलावा उन्होंने सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। रोहित जमे भारत ने पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 78 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद हैं। हिटमैन इस विकेट पर आक्रामक पारी खेल रहे हैं। भारत को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित का टिके रहना बहुत जरूरी है। विकेट जिस हिसाब से खेल रहा है ऐसा लगता नहीं कि मैच आखिरी दिन तक जाएगा। इस विकेट पर समय के साथ-साथ रन बनाने अधिक चुनौतीपूर्ण होते जाएंगे।
No comments:
Post a Comment