चेन्नै भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज चेन्नै में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए। विराट के अलावा ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे भी अभ्यास करते दिखे। विराट ने मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह बल्लेबाजी और फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। विराट ने चेन्नै में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 72 रनों की पारी खेली थी, लेकिन मेजबान टीम को 227 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी। बीसीसीआई ने भी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग चर्चा का विषय रही थी और खिलाड़ियों ने कुछ मौके भी गंवा दिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी। इंग्लैंड ने कैप्टन जो रूट के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 538 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे और उम्मीद है कि भारत की प्लेइंग-XI में दूसरे टेस्ट के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment