![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80875849/photo-80875849.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से खेला जाएगा। मेजबान भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशिप के फाइनल () की रेस में बने रहने के लिए इस टेस्ट को जीतना होगा। मेजबान टीम यदि इस टेस्ट को हार जाती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रन से हराया टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नै में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया था। इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। कीवी टीम ने हाल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्डस में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम 70.2 पर्सेंट के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के लिए यह है समीकरण यदि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 3-1, 3-0 या 4-0 से जीतने में सफल रहती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत के पहले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी लाइफलाइन मिल गया है। यदि सीरीज 1-1 या 2-2 के स्कोर लाइन पर ड्रॉ होता है या इंग्लैंड 2-1 से जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। भारत को इस अंतर से जीतनी होगी घरेलू टेस्ट सीरीज वैसे, भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है जो इस समय अपने घर में खेल रही है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए घरेलू सीरीज को 2-1 या 3-1 से जीतनी होगी। इस समय भारतीय टीम 68. 3 पर्सेंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज को हर हाल में जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
No comments:
Post a Comment