![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080890957/photo-80890957.jpg)
भारतीय क्रिकेट फैंस का जिसका पिछले करीब एक साल से इंतजार था, वह चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में जाकर पूरा हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से भारत में स्टेडियम में दर्शकों की वापसी हो रही है।
![IND vs ENG : भारत में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म, करीब साल भर बाद स्टेडियम में एंट्री IND vs ENG : भारत में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म, करीब साल भर बाद स्टेडियम में एंट्री](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80890957,width-255,resizemode-4/80890957.jpg)
चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से देश में आज (शनिवार) से स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी हो रही है। हालांकि अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी गई है। इससे करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी।
अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति
![अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80890965,width-255,resizemode-4/80890965.jpg)
चेन्नै में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से देश में स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी हो रही है। इससे करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है। बीसीसीआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया।
Dear #TeamIndia fans we've missed you and we are now all set to welcome back crowds to cricket for the second Test.… https://t.co/2zY6PaZGm0
— BCCI (@BCCI) 1613132857000
हर सिक्स के बाद गेंद होगी सैनिटाइज![हर सिक्स के बाद गेंद होगी सैनिटाइज हर सिक्स के बाद गेंद होगी सैनिटाइज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80890963,width-255,resizemode-4/80890963.jpg)
स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी तो हो रही है लेकिन नियम काफी सख्त होंगे। हर दर्शक का एंट्री पर तापमान चेक होगा जबकि हाथों को सैनिटाइज करना होगा। स्टेडियम के पास 4 ऐंबुलेंस होंगी और यदि सिक्स लगता है तो अगली बॉल खेलने से पहले उसे सैनिटाइज करना होगा।
The second @Paytm #INDvENG Test will get even more exciting with the fans returning to the stadium, reckons… https://t.co/gCh4bB3NUn
— BCCI (@BCCI) 1613128164000
टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है जीत![टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है जीत टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है जीत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80890962,width-255,resizemode-4/80890962.jpg)
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को इंग्लैंड ने 227 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। उम्मीद है कि दर्शकों की मौजूदगी में टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर वापसी करने में कामयाब होगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है।
No comments:
Post a Comment