![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80623615/photo-80623615.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार पेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह दिग्गज स्पिनर () के गेंदबाजी ऐक्शन की नकल करते नजर आ रहे थे। अब कुंबले ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब अपनी मेजबानी में इंग्लैंड से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होना है। बुमराह पर इस सीरीज में खास नजरें रहेंगी। पढ़ें, अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर कई अहम मौकों पर जीत दिलाने वाले बुमराह () प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुंबले के बोलिंग ऐक्शन में गेंदबाजी करते नजर आए थे। इसका वीडियो क्लिप बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, इंस्टाग्राम पर इसे इंडिया क्रिकेट टीम के आधिकारिक हैंडल से शेयर किया गया। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन की नकल करने की तारीफ की और इसे काफी करीब बताया। साथ ही उन्होंने आगामी सीरीज के लिए इस गेंदबाज को शुभकामनाएं दीं। कुंबले ने लिखा, 'वेल डन बूम। आप इसके बेहद करीब थे। अगली पीढ़ी के युवा तेज गेंदबाजों के लिए आप एक प्रेरणा हैं जो आपके स्टाइल की नकल कर रहे हैं। आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं।' भारत की तरफ से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुंबले ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके नाम टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment