![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80616279/photo-80616279.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम () के लेग स्पिन गेंदबाज () ने हाल में अपनी मंगेतर () से शादी की थी। दोनों हनीमून के लिए दुबई भी गए थे। चहल ने दुबई से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धनश्री अपने डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं जो फैंस को खूब रास आता है। धनश्री ने रविवार को हिंदी सॉन्ग 'छम्मा छम्मा' (Dhanashree Verma Dance On ) पर डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में धनश्री के साथ दो लड़किया भी हैं जो खुले आसमान में फिल्म चाइना गेट के इस गाने पर खूब थिरक रही हैं। बाद में धनश्री ने इन दोनों लड़कियों को डांस में साथ देने के लिए धन्यवाद भी किया। चहल की पत्नी धनश्री के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं। चहल और धनश्री ने दिसंबर में गुरुग्राम में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। चहल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हमने 'Once upon a time' से शुरुआत की थी, और पाया कि 'हम काफी खुश हैं' क्योंकि धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उससे भी आगे के लिए 'हां' कह दिया है।' 30 वर्षीय चहल ने करियर में अभी तक 54 वनडे और 45 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 92 और टी20 इंटरनैशनल में 59 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
No comments:
Post a Comment