![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80614163/photo-80614163.jpg)
कोयंबटूर स्टार रेसर ने अपने कौशल और संयम का अच्छा नजारा पेश करते हुए रविवार को कोयंबटूर रैली जीतकर नैशनल रैली चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। गिल और नेवीगेटर मूसा शेरिफ ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने पिछले महीने ईटानगर में दो चरण जीते थे और और फिर से दिखाया कि राष्ट्रीय रैली में उनका कोई जवाब नहीं है। गिल और मूसा ने अब तक 63 रैली में साथ में हिस्सा लिया है। जीत के बाद गिल ने कहा, ‘मैं लगातार तीन रैली जीतकर और सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं।’ गिल और मूसा अब तक मिलकर 63 रैली में भाग ले चुके हैं। इनमें से 39 रैली उन्होंने पूरी की, 38 में वे पोडियम पर पहुंचे जिनमें 36 में पहले स्थान पर रहे।
No comments:
Post a Comment