![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80615106/photo-80615106.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड () के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। इस सीरीज के जरिए देश में कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी होगी। टीम इंडिया के नियमित कप्तान () भी इस सीरीज के जरिए वापसी करेंगे। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट खेलकर पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की सीरीज के आखिर के तीन टेस्ट कोहली नहीं खेल पाए थे। कोहली इस समय चेन्नै में टीम इंडिया के साथ बायो बबल (bio-bubble) में प्रवेश कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट की नजर () की कप्तानी के रिकॉर्ड पर होगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अपनी अगुआई में घरेलू सरजमीं पर 21 टेस्ट मैच जीतकर पहले नंबर पर हैं। कोहली की कप्तानी में 20 टेस्ट घर पर जीत चुकी है टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016/17 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी। विराट अपनी कप्तानी में घर में 20 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है। इस सीरीज में कोहली पूर्व विकेटकीपर कप्तान धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। मौजूदा सीरीज में विराट की टीम दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह भारत में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। तीसरे नंबर पर हैं अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर पर 13 टेस्ट मैच जीते हैं। चौथे नंबर पर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' यानी सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का नंबर आता है। गांगुली की कप्तानी में भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर 10 टेस्ट जीते हैं। 33 टेस्ट कोहली की कप्तानी में जीत चुकी है टीम इंडिया विराट ने अब तक 56 टेस्ट में कप्तानी की है जिसमें टीम इंडिया को 33 में जीत मिली है। टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं। धोनी ने 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से 27 में जीत मिली वहीं गांगुली की कप्तानी में 21 टेस्ट भारत जीतने में सफल रहा। अजरुद्दीन की अगुआई में टीम इंडिया ने 14 जबकि सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) की कप्तानी में 9 टेस्ट में जीत मिली। इंग्लैंड () के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambarm Stadium) में खेले जाएंगे जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में आयोजित होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment