![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80616403/photo-80616403.jpg)
नई दिल्लीदो बार के ओलिंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी () को मस्तिष्क का ट्यूमर है और गुरुवार को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को यह जानकारी दी। दीपांकर ने 1992 बार्सिलोना और 1996 अटलांटा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह 48 वर्षीय खिलाड़ी 1992 ओलिंपिक के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा। वह तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन भी रहे। जानें, बीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘दो बार के ओलिंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन दीपांकर भट्टाचार्य को मस्तिष्क का ट्यूमर है। उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चार फरवरी को उनकी सर्जरी होगी।’
No comments:
Post a Comment