![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216273/photo-78216273.jpg)
बार्सिलोना स्पेन के के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू ने कहा कि उनका अपने पद से इस्तीफा देना का कोई इरादा नहीं है। बारटोम्यू और उनके बोर्ड को मतदान का सामना करने की याचिका पर क्लब के 20,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। बारटोम्यू ने स्थानीय चैनल टीवी3 से कहा, 'कोई भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है।' नेतृत्व में बदलाव की मांग की यचिका पर गुरुवार को क्लब के 20,687 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। यह संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक है, जो किसी मामले पर मतदान के लिए जरूरी है। बड़ी संख्या में सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद स्थानीय मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि बारटोम्यू इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस संख्या (हस्ताक्षर करने वालों का) ने मुद्दे को उठाने वालों को भी हैरान कर दिया। बोर्ड हालांकि अपना काम जारी रखेगा, जिससे प्रतिस्पर्धी टीम का गठन हो सके।' पिछले महीने चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली करारी शिकस्त (2-8) और फिर दिग्गज लियोनेल मेस्सी के क्लब छोड़ने के इरादे के बाद से बोर्ड में बदलाव की मांग उठ रही है। सभी हस्ताक्षरों की वैधता जांच के बाद मतदान कराए जाने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment