दुबई सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी तो टीम के स्टार बल्लेबाज के पास एक नया कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा। डि विलियर्स क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 400 सिक्स लगाने का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अभी तक टी20 प्रारूप में 397 छक्के लगाए हैं और चार सौ के पड़ाव से वह सिर्फ तीन कदम दूर हैं। अगर डि विलियर्स ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की तो वह इस पड़ाव को आसानी से पार कर लेंगे। डि विलियर्स ने अभी तक 310 टी20 मैच खेले हैं और इसमें 397 छक्के लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। गेल ने 404 मुकाबलों में 978 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर भी कैरेबियाई बल्लेबाज ही हैं। कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 673 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर ब्रैंडन मैकलम हैं जिनके नाम 485 सिक्स दर्ज हैं। शेन वॉटसन 454 के साथ चौथे और आंद्रे रसल 441 के साथ पांचवें पायदान पर हैं। डि विलियर्स तीन छक्के और लगाने के बाद 400 के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment