![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78213960/photo-78213960.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत शनिवार से हो गई। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि क्रिकेट के अलावा एक और बात चर्चा में रही। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के शरीर पर लॉकडाउन का असर साफ नजर आ रहा था। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर इसके चलते फैट-शेमिंग का सामना करना पड़ा। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रस्किहना ने ट्वीट किया, 'मैंने गली क्रिकेट से आगे कभी क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं #IPL2020 में कुछ खिलाड़ियों को इतना अनफिट देखकर हैरान हूं। मैं नहीं समझता कि किसी दूसरे फिजिकल स्पोर्ट्स में आप उच्चतम स्तर पर इस फिटनेस लेवल के साथ खेल सकते हैं।' सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ी सौरभ तिवारी पर निशाना साधा। इन दोनों खिलाड़ियों का वजन काफी बढ़ गया है। साफ तौर पर कोविड के चलते जिम जाने के अवसर कम मिलना, मैदान में दौड़ने के मौके नहीं मिलने का असर कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर साफ नजर आ रहा था। आखिर कई महीनों बाद खिलाड़ी कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट खेल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment