![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78226380/photo-78226380.jpg)
दुबई भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने (Delhi Capitals) की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच में अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। उन्होंने करुण नायर (Karun Nair) और निकोलस पूरण (Nicolas Pooran) को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए। अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो के साथ के मैदान से बाहर चले गए। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अश्विन की चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अश्विन ने कहा कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है। अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।’ देखें स्कोरकार्ड- क्या रहा मैच में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला तो टाई रहा लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की। दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में 157 के स्कोर पर टाई थीं। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला। देखें स्कोरकार्ड-
No comments:
Post a Comment