![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78216489/photo-78216489.jpg)
लंदन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज () की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पांचों मैचों के दौरान '' (BLM) अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठेंगी। इस सीरीज की शुरुआत ब्रिटेन में सोमवार को होगी। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने शनिवार को कहा कि टीमें ऐसा करेंगी और इस अभियान से जुड़ने में इंग्लैंड की अपनी समकक्ष हीथर नाइट की पेशकश के लिए उनकी तारीफ की। टेलर ने इंग्लैंड की टीम के बारे में कहा, 'वे इसका (बीएलएम अभियान) समर्थन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम ऐसा ही करना चाहते थे और हम जो भी करते हैं उसमें वे हमारा साथ देंगे और हम ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन करेंगे।' ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टेलर के हवाले से कहा, 'हम सभी ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो अपनी जर्सी पर लगाएंगे और सभी मैचों के दौरान अपने घुटने के बल झुकेंगे।' टेलर ने कहा कि इंग्लैंड की महिला टीम का समर्थन उनके लिए काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'दुनिया भर में काफी कुछ हो रहा है और आप भी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में उनका (नाइट) संदेश आना काफी अच्छा था। इसलिए हम इस अभियान का समर्थन करना चाहते हैं।'
No comments:
Post a Comment