![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77715801/photo-77715801.jpg)
नई दिल्ली () के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला अभी जारी है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी धोनी को रिटायरमेंट के बाद अपनी दूसरी इनिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुस्ताक () भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने धोनी को चैंपियन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि इस लेजंड को अपना विदाई मैच जरूर खेलना चाहिए था और मैदान से इस खेल को गुडबाय कहना था। मुश्ताक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह बीसीसीआई की हार है कि उन्होंने इतने बड़े कद के खिलाड़ी के साथ सही व्यवहार नहीं किया। बीसीसीआई के लिए यह कहते हुए दुख है कि इतने बड़े खिलाड़ी को उसने विदाई नहीं दी। धोनी इसके हकदार थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके करोड़ फैन्स हैं और सबकी यह ख्वाइश रही होगी को उनका हीरो मैदान पर आखिरी बार की किट पहने और बल्लेबाजी करते हुए मैदान से विदा ले। यह बीसीसीआई की हार है। मुश्ताक ने कहा कि धोनी की इस तरह की खामोश रिटायरमेंट अच्छी नहीं लगी लेकिन बहरहाल उन्हें शुभकामनाएं। वह अपनी दूसरी पारी में जो भी करना चाहें वह उसमें कामयाब हों। ने धोनी की तारीफ में कहा कि वह शांत स्वभाव के महानायक क्रिकेटर थे, जिनका मैदान पर काफी प्रभाव रहा। वे विनम्र स्वभाव के, थिंकर, योद्धा और खेल के सच्चे राजदूत रहे। उनके बारे में यह सभी बिल्कुल सटीक बैठते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो किया उसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। बता दें इस महीने 15 अगस्त को धोनी ने शाम 7 बजकर 29 मिनट से इंटरनैशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे इंटरनैशनल और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलकर कुल 17,266 रन बनाए, जिनमें 16 शतक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment