![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77715032/photo-77715032.jpg)
नई दिल्ली सैंट लूसिया जोउक्स ने पैट्रिओट्स 10 रन से मात दे दी। जोउक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे इसके बाद उसने सैंट कीट्स की टीम को 162 रनों पर ही रोक लिया। जोउक्स को ओपनिंग से ही शानदार शुरुआत मिली आंद्रे फ्लेचर ने 33 बॉल में 46 रन बनाए। उन्हें मार्क डेयल से अच्छा साथ मिला। अंतिम ओवरो में ने भी 22 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। कीट्स के लिए सोहेल तनवीर और जॉन रस जगेसर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीट्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और क्रिस लिन (14) जल्दी ही आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने मध्यक्रम में जरूर शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिल पाया। कीट्स के 5 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। इस बीच 35 रन ठोकने वाले नबी ने 4 ओवर में 17 रन ही खर्च किए और 1 महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया। नबी को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment