![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77718855/photo-77718855.jpg)
साउथैम्पटन तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार की कगार पर खड़े पाकिस्तान को अब यहां से कोई करिश्मा ही उसे बचा सकता है। वैसे साउथैम्पटन में आज बारिश के भी आसार हैं। पाकिस्तान यह बिल्कुल नहीं चाहेगा की यहां रुकरुक कर खेल खेला जाए। क्योंकि इससे पारी की हार को बचाने की उसकी कोशिशों को और झटका लगेगा। इंग्लिश बोलर इन हालात में और भी खतरनाक हो सकते हैं। रविवार को पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान अजहर अली (141*) और विकेटकीपर रिजवान (53) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। इस बीच सीनियर इंग्लिश तेज गेंदबाज की निगाहें अपने 2 विकेट और लेने पर टिकी होंगी, जिससे वह 600 टेस्ट विकेट का मुकाम छू सकें।
No comments:
Post a Comment