![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77734840/photo-77734840.jpg)
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ( Stankovic) के घर 30 जुलाई को नन्हा मेहमान (Hardik ) आया। तभी से दोनों अपने प्यारे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वे परिवार की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। सोमवार को भी हार्दिक ने एक वीडियो कॉल का स्क्रीनग्रैब शेयर किया जिसमें वह नताशा और उनका बेटा नजर आ रहा है। हार्दिक अब मुंबई इंडियंस के साथ अबू धाबी में हैं। ऐसे वक्त पर उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। तस्वीर की बात करें तो इसमें नताशा मुस्कुरा रही हैं और उनका बेटा सो रहा है वहीं हार्दिक को हंसते हुए देखा जा सकता है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'अपने दो फरिश्तों को मिस कर रहा हूं 👼। मैं खुशकिस्मत हूं कि आप दोनों मेरे जीवन में आए 🙏🏾❤️।' नताशा ने इस पर जवाब दिया, 'हम आपको प्यार करते हैं और मिस कर रहे हैं। 🤗❤️' हाल ही में हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था। हार्दिक और नताशा के बेटे का नाम अगस्त्या है।
No comments:
Post a Comment