![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75641409/photo-75641409.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया की सुपर फास्ट रन मशीन () कई मौकों पर आउट भी हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में एक वनडे मैच में विराट को इंग्लिश स्पिनर (Adil Rashid) ने अपनी लेग स्पिन पर बोल्ड कर दिया था। ईसीबी ने टि्वटर पर विराट के साथ यह वीडियो शेयर कर विराट को उस पल की एक बार फिर से याद दिला दी। इस मैच में विराट कोहली 71 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी का 31वां ओवर आदिल रशीद फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। विराट पूरी तरह सेट हो चुके थे और अपने शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन रशीद की इस गेंद ने उन्हें बिल्कुल हैरत में डाल दिया। वह आउट होकर भी हैरान थे कि आखिर इस गेंद पर वह पूरी तरह सावधान रहने के बावजूद चूक कैसे गए। ईसीबी ने विराट की इसी हैरानी पर चुटकी ली है। उसने इस वीडियो के कैप्शन में विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'वह बेस्ट बॉल, जिसका आपने अपने करियर में सामना किया विराट कोहली।' बता दें इस वनडे सीरीज में विराट कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनर्स के खिलाफ ही अपना विकेट गंवा रहे थे। सीरीज के पहले और तीसरे मैच में आदिल रशीद ने विराट को अपना शिकार बनाया, जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्हें ऑफ स्पिनर मोईन अली ने आउट किया।
No comments:
Post a Comment