![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75621943/photo-75621943.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने शुक्रवार को टि्वटर पर एक थ्रोबैक (पुरानी) तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में (Rohit Sharma) और () उनके साथ थे। प्रवीण कुमार ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था- 'क्या दिन थे।' इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया। शुक्रवार को रोहित शर्मा ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- "hysterical" यानी पुराने दिनों की याद दिनलाने वाली। उन्होंने आगे लिखा, 'वे भी क्या दिन थे दोस्त, क्या मजा था।' इस तस्वीर में तीनों भारतीय क्रिकेटर अजीब तरह का चेहरा बना रहे हैं। रैना ने भी इस पोस्ट पर रिऐक्ट किया है, उन्होंने प्रवीण कुमार से कहा, 'अभी तुम्हारा स्पेल यादा है जब आउटस्विंगर से तुमने दिलशान का ऑफ स्टंप उड़ाया था।' रोहित शर्मा, ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार बार ट्रोफी दिलवाई है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने से आईपीएल पर भी फिलहाल टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले 29 मार्च से इस टूर्नमेंट के शुरू करना था। लेकिन कोरोना के चलते इसे पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
No comments:
Post a Comment