![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75620897/photo-75620897.jpg)
पेरिसकोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सितंबर तक स्थगित कर दिए गए टेनिस टूर्नमेंट के सभी टिकटधारकों की धनराशि वापस की जाएगी। फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने यह घोषणा की। महासंघ ने टिकटधारकों को भेजे गए संदेश में कहा, ‘ से जुड़ी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति में दुनिया भर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।’ इसमें कहा गया है, ‘हमने फ्रेंच ओपन को सितंबर के आखिर तक स्थगित कर रखा है और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम फ्रांसीसी सरकार के साथ मिलकर उचित उपाय कर रहे हैं जिससे सभी मौजूद लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके।’ महासंघ ने कहा, ‘फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने सभी टिकटों को रद्द करने और जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं उनकी धनराशि लौटाने का फैसला किया है।’ रोलां गैरां पर यह टूर्नमेंट 24 मई से सात जून के बीच खेला जाना था लेकिन इसे 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment