![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75641918/photo-75641918.jpg)
नई दिल्लीकिलर महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) काल में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं। पुरानी यादों, रेकॉर्डों और घटनाओं की याद ताजा कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के ओपनर () ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में गब्बर के साथ विस्फोटक बल्लेबाज () भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों की जिम करते वक्त की तस्वीर को अब तक लगभग 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। क्या है तस्वीर मेंतस्वीर में सुरेश रैना भारी भरकम डंबल भांजते दिख रहे हैं, जबकि शिखर धवन उनके सामने खड़े हैं। दोनों क्रिकेटर काफी यंग दिख रहे हैं। शिखर धवन तो ऐसे हैं कि एक नजर में आप शायद ही उन्हें पहचान पाएं। शिखर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- सुरेश पहलवान को सपॉर्ट करते हुए धवन पहलवान। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश से खेलते थे, जबकि शिखर धवन दिल्ली के लिए। हालांकि, ये दोनों क्रिकेटर अंडर-19 वर्ल्ड कप-2004 में एक साथ खेले थे। इन प्लेयर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। शिखर को तो उनके ह्यूमर की वजह से टीम इंडिया में हर कोई पसंद करता है।
No comments:
Post a Comment