![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75196716/photo-75196716.jpg)
नई दिल्ली भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं। कोई डांस वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई आर्टिस्ट बन गया है। अब टीम इंडिया के पेसर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह इंडोर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन इसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे भारत में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। इस दौरान खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। ईशांत ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया। देखें, 31 वर्षीय ईशांत इस वीडियो में पहले गेंद हाथ में लिए घर में सीढ़ियों पर बैठे नजर आते हैं। फिर वह हेल्मेट और ग्लव्स पहनकर हाथ में बैट लिए अपने कमरे में जाते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं। इसके बाद वह बुक क्रिकेट खेलने लगते हैं जिसमें बिना देखे कोई किताब का पन्ना खोला जाता है और पेज के आखिरी नंबर को रन माना जाता है। वहीं, जीरो आने पर आउट माना जाता है। 6 फीट 4 इंच लंबे इस बोलर ने पहली बार बुक खोली तो 8 नंबर निकला, दूसरी बार भी 8 नंबर निकला तो कुल मिलाकर उनके 16 रन हो गए। वह तीसरी बार बुक खोलने पर आउट हो जाते हैं यानी उनके पेज का अंतिम नंबर जीरो निकलता है। यह वीडियो इतना मजेदार था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज लोकेश राहुल भी अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। विराट इस पर हंसते हुए लिखते हैं- अबे, क्या हो गया तुझे। वहीं, राहुल लिखते हैं- आप प्लीज बैटिंग मत करो। ईशांत ने करियर में अभी तक 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 297, वनडे में 115 और टी20 इंटरनैशनल में 8 विकेट हैं।
No comments:
Post a Comment