![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75196743/photo-75196743.jpg)
नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर गेंदबाज ने विवियन रिचर्ड्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। 60 टेस्ट मैचों में 249 और 102 वनडे इंटरनैशनल में 142 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को ही बेस्ट चुना। विसपरिंग डेथ के नाम से मशहूर होल्डिंग ने कहा, 'मैंने जितने भी बल्लेबाज देखे हैं उनमें विव सर्वश्रेष्ठ थे। वह किसी भी और सभी तरह के गेंदबाजी आक्रमण व परिस्थिति में बेस्ट थे।' होल्डिंग ने ये बातें स्टुअर्ट ब्रॉड और शॉन पॉलक के साथ स्काई स्पोर्ट्स के पॉटकास्ट के दौरान कहीं। अपनी पसंद के पीछे की वजह बताते हुए होल्डिंग ने कहा कि रिचर्ड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए भी कभी दिक्कत में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा, 'वह कभी डरे हुए नजर नहीं आए। न्यूजीलैंड में रिचर्ड हेडली हों, ऑस्ट्रेलिया में डेनिस लिली, पाकिस्तान में अब्दुल कादिर, भारत में बिशन सिंह बेदी, या फिर इंग्लैंड में इयान बॉथम। उन्होंने सबके खिलाफ, सब जगह रन बनाए।' रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैचों में 8540 रन बनाने के बाद संन्यास लिया। उनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 50.24 की रही। वहीं 187 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 47 के औसत से 6721 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने रन बहुत तेजी से बनाए। टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 और वनडे में 90.2 का रहा। उन्होंने कहा, 'उन्होंने कैरेबियाई द्वीप समूह में भी बोलर्स के खिलाफ रन बनाए। हम चार तेज गेंदबाजों को वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिलती थी लेकिन एक बार वह घरेलू टूर्नमेंट में हमारे खिलाफ खेले और हर टीम के खिलाफ रन बनाए।' होल्डिंग ने कहा, 'वह वेस्टइंडीज के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। मैंने कई बार देखा कि वह पहले एक-दो ओवर देखते थे, अंदाजा लगाते थे और फिर सो जाते थे।'
No comments:
Post a Comment