![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75195935/photo-75195935.jpg)
नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। क्रिकेटर भी इस दौरान घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। दुनियभर के ऐथलीट सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज भी इन दिनों ऐसा ही कर रहे हैं। धवन कभी कपड़े धोते हुए अपना वीडियो पोस्ट करते हैं तो कभी अपने बेटे के साथ ट्रेनिंग करते हुए। धवन ने खुद को घर पर कई तरह की ऐक्टिविटीज में बिजी रखा हुआ है। उनका हालिया वीडियो गुरुवार को पोस्ट किया जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ बॉलीवुड के मशहूर गीत 'डैडी कूल' है पर डांस कर रहे हैं। धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'इस मस्तीखोर इनसान के साथ जिंदगी बहुत मजेदार है! सच बोलूं तो डैडी और बेटा दोनों कूल हैं! इस नन्हे को प्यार।' धवन के इस वीडियो पर ने रिप्लाई किया- 'गुड जट्टा, जोरा पुत्त, सुपर ऐक्टिंग।' गौरतलब है कि शिखर धवन को प्यार से गब्बर और जट्ट जी बुलाते हैं। और हरभजन ने भी उसी नाम से संबोधित किया है। इस वैश्विक महामारी के चलते कई खेल गतिविधियां टाल दी गई हैं। ओलिंपिक 2020 को भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले नोटिस तक आईपीएल के इस सीजन को भी स्थगित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment