![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75215330/photo-75215330.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में लोग मन बहलाने के लिए अपना काफी समय टीवी और मोबाइल पर बिता रहे हैं। टीवी पर भी चाहे खेल हो या सीरियल, सारे पुराने ही आ रहे हैं। कई यादगार पुराने क्रिकेट मैच टीवी के साथ ही मोबाइल ऐप पर दिखाए जा रहे हैं। ऐसे ही पुराने मैच देखने के क्रम में मशहूर क्रिकेट आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने एक ऐसी गलती पकड़ी जो 83 साल पुरानी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1936-37 सीजन में खेले गए एशेज मैच के दौरान इंग्लैंड के आर्थर फाग पहली पारी में शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट हुए थे। लेकिन, रेकॉर्ड में दर्ज है कि फाग का कैच विकेटकीपर बर्ट ओल्डफील्ड ने लपका था। 83 साल से चली आ रही इस गलती को मेनन ने आखिरकार शुक्रवार को पकड़ा। उन्होंने अपने पक्ष में ट्विटर पर उस खास हिस्से का विडियो भी शेयर किया है। इस पर कई लोगों ने मेनन से सवाल भी किए हैं।
No comments:
Post a Comment