![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75215109/photo-75215109.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण आईपीएल के अनिश्चितकाल तक टलने और अन्य सीरीज पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए संभव है कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल के बाकी महीनों में मैदान पर बहुत कम समय बिताने को मिले, लेकिन 2021 का साल उसके लिए बेहद व्यस्त हो सकता है। अगले साल विराट कोहली की टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और तमाम खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित किया गया है या रद्द किया गया है। दुनियाभर में कहीं भी इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। पढ़ें, इस साल बस 5 टेस्टटेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम का साल-2020 का कार्यक्रम बहुत व्यस्त नहीं था जिसमें उसे केवल पांच टेस्ट मैच खेलने थे, जिनमें से दो टेस्ट वह न्यूजीलैंड में पहले ही खेल चुका है। भारत को इस साल अधिकतर लिमिटेड ओवरों के मैच ही खेलने हैं। उसने अभी तक इस साल जो 16 मैच खेले हैं उनमें छह वनडे और आठ टी20 इंटरनैशनल शामिल हैं। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी रहेगी जहां उसे चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। कोहली की टीम नया साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही मनाएगी। इसका मतलब है कि टीम इंडिया साल-2021 में शुरू से ही व्यस्त हो जाएगी। प्रपोजल पर विचार नहींअनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इच्छुक है, लेकिन बीसीसीआई के एक प्रभावशाली शख्स ने कहा कि अभी महामारी से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। आईसीसी को जल्दबाजी नहींआईसीसी किसी हड़बड़ी में नहीं है कि कोविड-19 के कारण इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाए या नहीं। आईसीसी के मुताबिक, वह इस संबंध में सभी विकल्पों को खंगाल रहा है। यह क्रिकेट संचालन संस्थान अपने सभी इवेंट्स के बारे में एक समग्र आपातकालीन योजना बना रहा हैें।
No comments:
Post a Comment