![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79661689/photo-79661689.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में विराट 870 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बावजूद नंबर-2 पर बरकरार हैं। विराट ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैचों में 89 और 63 रन की पारियां खेली थीं। रोहित के 842 रेटिंग अंक हैं जिनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम (837) का नंबर आता है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को 2 स्थान का फायदा हुआ है जो 791 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं। फिंच ने वनडे सीरीज में 114, 60 और 75 रनों की पारी खेली थीं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वनडे सीरीज के पहले मैच में 90 और तीसरे मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने पहली बार टॉप-50 में जगह बनाई। वह 553 अंकों के साथ 49वें स्थान पर हैं। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में लगातार शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ ने 2018 के बाद से टॉप-20 में वापसी की। वह इस समय 707 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 194.18 की स्ट्राइक रेट से वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 167 रन बनाए। गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे के साथ नंबर-6 पर आ गए हैं जबकि भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह नंबर-3 पर हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा पहली बार टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब रहे जो 623 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं।
No comments:
Post a Comment