नई दिल्लीपूर्व भारतीय धुरंधर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह माथे पर टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में चाय की कांच की प्याली भी है। 42 वर्षीय सहवाग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'तीन चीजें बड़ी मायने रखती हैं। चाय, चाय का रंग और चाय का स्वाद।' देखें, करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग को चाय का शौकीन बताया जाता है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मेंटॉर सहवाग अकसर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय रखते हैं। वह हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हिंदी में कॉमेंट्री करने वाले सहवाग ने हाल में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैक्सवेल आईपीएल में सिर्फ मजे लेने के लिए खेलने आते हैं। वह इसको लेकर सीरियस नहीं रहते।
No comments:
Post a Comment