![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079665651/photo-79665651.jpg)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जो कई बार वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्लिप उन्होंने पोस्ट किया जिसे अब तक करीब 6.5 लाख लोगों ने लाइक किया है।
![Cutiepie पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री का डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Cutiepie पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री का डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665651,width-255,resizemode-4/79665651.jpg)
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और अकसर अपने वीडियो क्लिप पोस्ट करती हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के 'Cutiepie' गाने पर डांस कर रही हैं।
धनश्री वर्मा का 'Cutiepie' पर डांस
![धनश्री वर्मा का 'Cutiepie' पर डांस धनश्री वर्मा का 'Cutiepie' पर डांस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665979,width-255,resizemode-4/79665979.jpg)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा अकसर अपने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। उन्होंने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के 'Cutiepie' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
कई IPL मैचों में आईं थी नजर
![कई IPL मैचों में आईं थी नजर कई IPL मैचों में आईं थी नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665706,width-255,resizemode-4/79665706.jpg)
धनश्री वर्मा यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई मैचों में नजर आई थीं।
कोरियाग्राफी क्लास भी देती हैं धनश्री
![कोरियाग्राफी क्लास भी देती हैं धनश्री कोरियाग्राफी क्लास भी देती हैं धनश्री](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665671,width-255,resizemode-4/79665671.jpg)
धनश्री वर्मा कोरियाग्राफी की क्लास भी देती हैं। उन्होंने कई बार ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें वह कुछ डांसर्स को स्टेप्स सिखाते नजर आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment