![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079665156/photo-79665156.jpg)
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को अपनी बेटी सारा संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की।
![सचिन तेंडुलकर ले रहे छुट्टियों का लुत्फ, बेटी सारा संग शेयर की तस्वीर सचिन तेंडुलकर ले रहे छुट्टियों का लुत्फ, बेटी सारा संग शेयर की तस्वीर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665156,width-255,resizemode-4/79665156.jpg)
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने इसमें #Vacation लिखा है जिससे साफ है कि अपने बिजी शेड्यूल में से वह वक्त निकालकर छुट्टियों के मजे ले रहे हैं।
सारा ने पूछा सवाल, बाबा हम खो गए?
![सारा ने पूछा सवाल, बाबा हम खो गए? सारा ने पूछा सवाल, बाबा हम खो गए?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79665304,width-255,resizemode-4/79665304.jpg)
कई क्रिकेट रेकॉर्ड के बादशाह सचिन तेंडुलकर फिलहाल बेटी सारा संग छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। सचिन ने एक तस्वीर के साथ मजाकिया अंदाज में बताया कि सारा ने उनसे पूछा- बाबा हम समुद्र में कहीं खो गए हैं क्या?
No comments:
Post a Comment