![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78037230/photo-78037230.jpg)
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उनके मस्ती भरे वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। चहल का चुलबुला अंदाज उनके फैंस को बहुत लुभाता है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ 'रसोड़े में कौन था' पर सिंक वीडियो किया था। यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों ने इस कपल के क्यूट एक्स्प्रेशन की काफी तारीफ की थी। इस बार चहल ने आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी एबी डिविलयर्स के साथ एक वीडियो बनाया है। चहल ने टीम के सीनियर खिलाड़ी एबी डि विलियर्स के साथ शूट का एक वीडियो पोस्ट किया है। चहल ने इसके साथ कैप्शन दिया है- 'सर के साथ शूट।' चहल की मंगेतर धनाश्री ने भी इस पर कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'जब तक मैं तुम्हारे आसपास नहीं हूं, तब तक तुम यह आराम कर सकते हो।' धनाश्री ने इस कॉमेंट के साथ दो हंसते हुए इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं। इस वीडियो में चहल एक ट्रॉली पर बैठे हैं और डि विलियर्स उन्हें पुश कर रहे हैं। बता दें चहल और डिविलियर्स अपनी टीम के साथ इन दिनों आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में मौजूद हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। चहल आईपीएल में बैंगलोर की टीम का अहम हथियार साबित हो सकते हैं। यूएई की धीमी विकेटों पर उनकी लेग स्पिनर काफी कारगर साबित हो सकती है।
No comments:
Post a Comment