![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78039125/photo-78039125.jpg)
दुबईचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज () का बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया। इसके बाद वह टीम होटल में लौट आए हैं। महामारी से ठीक होने के तुरंत बाद वह अभियान में जुट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इंडियन प्रीमियर लीग () के लिए दुबई पहुंचने के बाद चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने लिखा- जीवन संघर्ष करने और सुधारने की भूख के बारे में है। तस्वीर में शर्टलेस दिख रहे दीपक चाहर के सिक्स-पैक साफ दिखाई दे रहे हैं। शायद वह इसके माध्यम से अपने आलोचकों को जवाब और चाहने वालों को मेसेज देना चाह रहे होंगे। उल्लेखनीय है कि चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा था, ‘दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं और वह टीम बबल में लौट आए हैं। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा।’ बता दें कि चाहर 14 दिन दूसरे होटल में क्वॉरंटीन थे। उनके सहित टीम स्टाफ के 12 सदस्य महामारी से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पूरी टीम का क्वॉरंटन समय बढ़ा दिया गया था और उनकी प्रैक्टिस सबसे देर से शुरू हुई थी।
No comments:
Post a Comment