न्यूयॉर्क दो बार की उपविजेता बेलारूस की ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम () अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नमेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अजारेंका ने 16वीं सीड एलिसे मरटेंस को सीधे सेटों में मात दी। यहां ऑर्थर ऐस स्टेडियम में बुधवार को खेले गए महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल मैच में अजारेंका ने मरटेंस को 6-1, 6-0 से मात दी। साल 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंची अजारेंका ने एक घंटे 13 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। मैच के बाद अजारेंका ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगा कि आज मैंने वास्तव में खेल को बहुत सटीक रूप से अंजाम दिया। मैं वास्तव में बेहतर ढंग से आगे बढ़ रही थी। मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेला है।' सेमीफाइनल में अब अजारेंका के सामने 6 बार की चैंपियन अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी की चुनौती होगी। सेरेना ने अपने एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेटाना पिरोंकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अजारेंका और सेरेना 2012 और 2013 के अमेरिका ओपन के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतर चुकी हैं। दोनों बार खेले गए फाइनल में सेरेना ने अजारेंका को हराकर लगातार दूसरा अमेरिका ओपन का खिताब जीता था। महिला वर्ग के अन्य सेमीफाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा।
No comments:
Post a Comment