नई दिल्ली डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व चैंपियन रेस्लर और हॉलिवुड फिल्मों के हीरो () की तो आपको याद होंगे ही। ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर () भी उनके बड़े फैन हैं। वॉर्नर ने आज रॉक का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'भला कौन होगा, जो कभी न कभी द रॉक की तरह बनना नहीं चाहता होगा।' हालांकि वॉर्नर ने यह नहीं बताया है कि अचानक उन्हें द रॉक की याद क्यों आ गई। लेकिन रॉक की रेसलिंग और कुछ फिल्मी सीन को मिक्स कर वॉर्नर ने उनका यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। अपने कैप्शन के साथ वॉर्नर ने दो तेज-तेज हंसने वाले इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं। वॉर्नर रॉक की बॉडी बिल्डिंग के मुरीद लग रहे हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में कई हैश टैग के साथ उनकी बॉडी की तारीफ की है। उन्होंने हैशटैग में लिखा, बाइसेप्स, मसल, यूनिट, स्ट्रॉन्ग और अंत में इफ यू स्मेल वॉट द रॉक इज कुकिंग हैश टैग लिखा है। बता दें जब रॉक रिंग में फाइटिंग के लिए उतरते थे तो 'इफ यू स्मेल वॉट द रॉक इज कुकिंग' उनकी सिग्नेचर टोन हुआ करती थी, जो उनकी एंट्री और उनकी जीत पर बजा करती थी। इन दिनों डेविड वॉर्नर अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम यहां तीन टी20I और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने आई हुई है। कंगारू टीम 1-2 से टी20 सीरीज गंवा चुकी है, जबकि वनडे सीरीज का आगाज होना अभी बाकी है।
No comments:
Post a Comment