![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78053033/photo-78053033.jpg)
पैरिस अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे मौजूदा चैंपियन पैरिस सेंट जर्मेन () को के अपने पहले मैच में दूसरी डिवीजन से शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाले लेन्स के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। लेन्स की तरफ से स्ट्राइकर इग्नैटियस गनागो ने 57वें मिनट में के तीसरी पसंद के गोलकीपर मार्सिन बुल्का की गलती का फायदा उठाकर गोल दागा, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। बुल्का ने अपने साथी मार्को वेराटी को गेंद देने के बजाए उसे गनाओ की तरफ बढ़ा दिया था। पीएसजी को इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों , नेमार और पांच अन्य की कमी खली, जिन्हें कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है। इनमें भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment