![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78059086/photo-78059086.jpg)
मैनचेस्टरइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। यहां मेजबान इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। टीमेंऑस्टेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशान, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड। इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। देखे- ऑस्ट्रेलिया की खराब फॉर्मआईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के टीम का प्रदर्शन वनडे में अच्छा नहीं रहा है। विश्व कप के बाद से खेले गए 7 मुकाबलों में से टीम को 5 में हार मिली, जबकि 2 मैच जीते हैं। 40 वर्ष में पहली बार ऐसा दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। पहला मैच आज हो रहा है, जबकि दूसरा मैच 13 सितंबर और आखिरी वनडे 16 सितंबर को होगा। देखा जाऐ तो दोनों टीमों के बीच ऐसा 40 वर्ष में पहली बार हो रहा है। इससे पहले दोनों देशों के बीच साल 1979-80 में ऐसा हुआ था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के सभी मुकाबले मेलबर्न में खेले थे।
No comments:
Post a Comment