मैनचेस्टरऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 294 रन बनाए और इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान केवल 6 रन बना सके और इंग्लिश पेसर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें आर्चर धुरंधर वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आर्चर की बॉल स्विंग करती हुई वॉर्नर का विकेट ले उड़ी। इस गेंद का वॉर्नर के पास कोई जवाब नजर नहीं आया और वह केवल अपना बैट दिखाते रह गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला विकेट वॉर्नर के तौर पर 13 के टीम स्कोर पर गिरा। पढ़ें, मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 100 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 73 रनों की संयमित पारी खेली। इंग्लैंड के लिए पेसर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद को 2 विकेट मिले। टारगेट का पीछा करते हुए सैम बिलिंग्स ने 110 गेंदों पर 14 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 118 रन बनाए। बिलिंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (84) के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़े, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। बिलिंग्स टीम के 9वें विकेट के तौर पर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए, एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके।
No comments:
Post a Comment