![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78057197/photo-78057197.jpg)
नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 13 (IPL-13) की तैयारियों के सफर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उपकप्तान () वाली टीम को इस बार फिर आईपीएल (IPL) का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलनी शुरू हुईं। सबसे पहले, धोनी और रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद रैना निजी कारणो से आईपीएल से हट गए। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस लीग से हटने का फैसला किया। दल के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे कोरोना पॉजीटिव निकल आए। रैना का भारत वापस आना टीम के लिए बड़े झटके की तरह रहा। वह पहले सीजन से ही टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। नंबर तीन पर रैना ने चेन्नै के लिए नियमित अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्रबंधन ने अभी तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम के लिए रैना की रिप्लेसमेंट तलाशना एक बड़ी चुनौती होगी। टीम के वरिष्ठ साथी ने रैना के जाने के बारे में खुलकर बात की। वॉटसन ने कहा कि रैना ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनका विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल काम है। वॉटसन ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, 'हमें रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से जूझना होगा। चेन्नै सुपर किंग्स और आईपीएल की अन्य टीमों के साथ यह अच्छी बात है कि उनके पास बहुत गहराई है। रैना का विकल्प तलाशना हालांकि बहुत ज्यादा मुश्किल होगा। आप नहीं तलाश सकते। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं, उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कई रेकॉर्ड बनाए हैं।' वॉटसन ने कहा, 'उन्हें काफी मिस किया जाएगा खास तौर पर यूएई की परिस्थितियां गर्म हैं और यहां विकेट सूखी और टर्न लेने वाली होंगी। रैना स्पिन को बहुत-बहुत अच्छा खेलते हैं।' हालांकि ऐसा नहीं है कि वॉटसन के दिमाग में रैना के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं हैं। वॉटसन को लगता है कि रैना का स्थान लेने की काबिलियत रखते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यूएई में चेन्नै की टीम के लिए मुरली विजय वह स्थान भर सकते हैं। वॉटसन ने कहा, 'कोई शक नहीं कि रैना का जाना बड़ा नुकसान है लेकिन हमारे पास मुरली विजय जैसा बल्लेबाज है जो शानदार खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में उन्हें बीते कुछ वक्त में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।'
No comments:
Post a Comment