![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77669381/photo-77669381.jpg)
नई दिल्लीस्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस कर रहे हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी का पूरा ध्यान अभ्यास पर है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंच गए और रविवार को यूएई के लिए रवाना होंगे जहां 19 सितंबर से आईपीएल खेला जाना है। रहाणे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। पिछले कुछ महीने मैने भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया है। परिवार के साथ समय बिताने से काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली है। इस बार का आईपीएल अलग ही अनुभव होगा और हमें सकारात्मकता बनाए रखनी होगी।’ देखें, युवा बल्लेबाज साव ने कहा, ‘हम पिछले 4-5 महीने से इस महामारी से जूझ रहे हैं और सभी को पता है कि क्या करना है और क्या नहीं। हम ऐसे हालात में खेलने की मानसिक तैयारी कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि लोगों की काफी अपेक्षायें होंगी। हमारा फोकस अभ्यास के हर मौके का पूरा इस्तेमाल करने पर होगा। हम टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे पिछले साल काफी सफलता मिली थी।’
No comments:
Post a Comment