![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77669284/photo-77669284.jpg)
नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कई मैच खेले। अगर यह कहा जाए कि धोनी के महान क्रिकेटर बनने के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही हुई थी तो गलत नहीं होगा। पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan Vizag) विशाखापत्तनम में 148 रन की उनकी पारी ने धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पटल पर पहचान दिलाई। उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा गया और धोनी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया। इसे भी पढ़ें- इससे पहले साल 2004 में , भारत ए और कीनिया की त्रिकोणीय सीरीज में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। धोनी उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। धोनी ने इस सीरीज में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को इससे भी बड़ा दुख दिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी ने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की 'डेट' खराब कर दी थी। खबर के मुताबिक धोनी पाकिस्तान एक टीम के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी समय वह क्रिकेटर नैरोबी में हो रहे इस मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था। वहीं उसकी एक भारतीय लड़की से दोस्ती हो गई, जो स्टैंड से मैच देख रही थी। धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज बल्लेबाजी की वजह से फील्डिंग पोजीशन में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और उस क्रिकेटर ने लड़की को मैच के बाद 'डेट' के लिए राजी कर लिया। हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उसकी 'डेट' किसी रेस्तरां में नहीं बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ के साथ रहेगी। यह सब धोनी की वजह से हुआ। पाकिस्तान ए का वह क्रिकेटर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था जब धोनी का एक शॉट सीमा-रेखा के पार गया। इसके बाद उसने देखा कि पैरामेडिकल स्टाफ स्टैंड में किसी को देखने भागे। किसी को चोट लगी थी। जब उसने मुड़कर देखा तो वह वही भारतीय लड़की थी जिसके साथ डेट पर जाने का वह प्लान बना रहा था। धोनी को हालांकि इस बात का कोई आइडिया नहीं था लेकिन उनके इस काम ने कहीं न कहीं विपक्षी टीम को एक अलग चोट भी पहुंचाई थी। इस बारे में कहें यो यह पाकिस्तान ए के क्रिकेटर को प्रफेशनल के साथ-साथ पर्सनल नुकसान भी था। भारत ए ने वह मैच धोनी की दमदार पारी की मदद से जीता था। धोनी को इस सीरीज में दिनेश कार्तिक की रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा गया था। क्योंकि पार्थिव पटेल के चोटिल होने की वजह से कार्तिक को भारत ए टीम में चुना गया था। इस सीरीज में धोनी ने छह पारियों में 72.40 की औसत से 362 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment