![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77686697/photo-77686697.jpg)
के. श्रीनिवासराव, नई दिल्ली आईपीएल (IPL 2020) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के चेयरमैन ने सुझाव दिया था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को IPL में जुड़ने से पहले क्वारंटीन में नहीं जाना चाहिए। चूड़ीवाला का तर्क था कि इन दोनों देशों के खिलाड़ी इस लीग से जुड़ने से तुरंत पहले अपनी वाइट बॉल सीरीज खत्म करके यहां पहुंचेंगे, जो पहले से ही बायो सिक्योर बबल (Bio Secure Bubble) में खेली जा रही है। यानी ये खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में शिफ्ट करेंगे तो ऐसे में इनके लिए एक सप्ताह क्वारंटीन का नियम लागू नहीं होना चाहिए। लेकिन इस लीग की बाकी फ्रैंचाइजियां उनके तर्क से सहमत नहीं हैं। IPL की दो टीमों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को इस सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह उन खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का क्वॉरंटीन क्यों जरूरी नहीं होना चाहिए? जो इस लीग से बाद में जुड़ेंगे। इन नियमों को सभी खिलाड़ियों पर एक समान लागू करना होगा।' एक अन्य फ्रैंचाइजी ने कहा, 'UAE पहुंचने से पहले हमने भी भारत में अपने खिलाड़ियों समेत समूचे सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन किया था। लेकिन हम नियमों के हिसाब से चल रहे हैं और हमने दोबारा सभी को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया है। सभी के लिए ऐसा ही होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो खिलाड़ी कैरिबियाई क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, इनमें फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी 10 सितंबर के बाद तुरंत UAE के लिए उड़ान भरेंगे और उन्हें भी यहां के नियमों के मुताबिक क्वारंटीन में जाना होगा। इसी तरह बाकी सभी पर भी समान रूप से लागू होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment