![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77672216/photo-77672216.jpg)
जमैका कैरेबियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में सैंट लूसिया जोउक्स ने बारबाडोस त्रिडेंट्स को सात विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ लुईस के नियम से हुआ। बारबाडोस की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाए। बारिश के कारण 20 ओवर पूरे नहीं हो पाए। सेंट लूसिया जोउक्स को 5 ओवर में 47 रन का टारगेट मिला। उसकी टीम ने 4.1 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीत लिया। बारबाडोस का पहला विकेट 3.3 ओवर में जॉनसन चार्ल्स के रूप में गिरा। उन्होंने 19 गेंद पर 35 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। संयोग की बात है कि जब चार्ल्स आउट हुए तो टीम का स्कोर भी 35 ही रन था और सामने वाले छोर पर शाई होप शून्य पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद कॉरी एंडरस बड़ा स्कोर बनाए बिना 2 के स्कोर आउट हो गए। कप्तान जेस होल्डर ने 12 गेंद पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को थोड़ी रफ्तार दी। कुल मिलाकर जब स्कोर 7 विकेट पर 131 रन था तब बारिश ने खेल रोक दिया। इसके बाद सेंट लूसिया को 47 रन का टारगेट मिला। उनकी टीम के लिए रहकीन कॉर्नवाल ने 8 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद फ्लेचर ने सात गेंद पर 16 नाबाद रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे ने 6 गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment