![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77669826/photo-77669826.jpg)
मेलबर्न हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रही स्टार हरफनमौला को न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है लेकिन फिट होने पर ही वह खेल सकेंगी। न्यूजीलैंड टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया जायेगी। राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण हमने बड़ी टीम चुनी है। खिलाड़ियों को पिछले एक दो साल में ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।’ उन्होंने कहा, ‘एलिसे चोट से उबर रही है और हम उसे पूरा मौका देना चाहते हैं। उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जाएगी।’ मैच न्यू साउथवेल्स और क्वींसलैंड में खेले जाएंगे लेकिन कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकता है।
No comments:
Post a Comment